
यूपी के पिंड्रा से विधायक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ चुके अजय राय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मप्र सरकार द्वारा एक ईमानदार एसपी को हटाने की शिकायत की है।
राय ने बताया कि गौरव एक ईमानदार अफसर है और प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र के ही है। गौरव को मप्र में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने के चलते हटा दिया गया। वे कहते है कि यह सिर्फ गौरव का नहीं बल्कि पूरी वाराणसी का अपमान है।
उन्होंने अपने पत्र में इस मामले में दखल देने व गौरव तिवारी को दोबारा कटनी पदस्थ करने की मांग भी की है जिससे एक बड़ा हवाला रैकेट जिसका पर्दाफाश वे कर चुके थे और महत्वपूर्ण जांच कर रहे थे जिससे मप्र के बड़े भ्रष्टाचारियों के नाम सामने आते लेकिन वे उसे अंजाम दे पाते उससे पहले ही उन्हें हटा दिया गया जो कि प्रधानमंत्री की उस सोच जिसमें वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात करते है गलत है।