11 पाकिस्तानी जासूसों में एक भी मुसलमान नहीं: दिग्विजय सिंह

भोपाल। भारत को 'भगवा आतंकवाद' शब्द देने वाले कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर के माध्यम से भाजपा पर हमला करते हुए बताया है कि मप्र में गिरफ्तार किए गए 11 पाकिस्तानी जासूसों में एक भी मुसलमान नहीं है। जबकि उनमें से एक भाजपा का पदाधिकारी है। 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भोपाल में पकड़े गए आईएसआई के एजेंटों में एक भी मुसलमान नहीं। उनमें से एक भाजपा का सदस्य। मोदी भक्तों कुछ सोचो। दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट के साथ अखबारों की कुछ कटिंग भी शेयर की हैं।

दिग्विजय सिंह ने पिछले साल भोपाल जेल ब्रेक और उसके बाद सिमी से जुड़े आठ आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने पर भी सवाल उठाए थे। दिग्विजय सिंह ने लिखा था, 'हमेशा मुसलमान ही जेल तोड़कर क्यों भागते हैं, हिंदू क्यों नहीं।'

क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश पुलिस के एटीएस ने कथित तौर पर पाकिस्तान से संचालित सामरिक महत्व के स्थानों की जासूसी करने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को धर दबोचा है। सभी आईटी एक्सपर्ट हैं एवं कॉल सेंटर की आड़ में खुफिया जानकारियां आईएसआई तक पहुंचाते थे। एटीएस प्रमुख संजीव शमी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘पाकिस्तान से संचालित जासूसी और हवाला कारोबार से जुड़े सतना के बलराम सहित ग्वालियर से पांच, भोपाल से तीन और जबलपुर से दो लोगों को पकड़ा गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!