यूपी चुनाव में 130-130 पर टाई होगा चुनाव: सट्टा बाजार | UP ELECTION

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में होने वाले प्रथम चरण की वोटिंग से दो दिन पहले सट्टा बाजार भी गर्म हो गया है। सट्टेबाजों के अनुसार इस बार ना तो सपा कांग्रेस गठबंधन पूर्ण बहुमत के पास पहुंच रहा है और ना ही भाजपा। बसपा तीसरी बड़ी ताकत बनकर खेल बिगाड़ेगी। सटोरिए 130-130 पर चुनाव टाई होने का अनुमान लगा रहे हैं।

इकॉनमिक टाइम्स के मुताबिक, बाजार को नजदीक से देखने वालों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का रिजल्ट निकट भविष्य के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो सकता है। अनौपचारिक डेटा के मुताबिक, बीजेपी और सपा-कांग्रेस गठबंधन नजदीकी रेस में हैं और मायावती तीसरे नंबर के लिए सबसे नजदीक हैं।

अनौपचारिक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी और सपा-कांग्रेस गठबंधन 403 विधानसभा सीटों के चुनाव में 130-130 सीटें जीत रही हैं। इसमें एक रुपए पर 30 पैसा का दांव लगा है। 

उत्तर प्रदेश में हैं 138 मिलियन वोटर्स
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, जहां 138 मिलियन वोटर्स हैं। राज्यसभा में बीजेपी अल्पमत में है और उसका कहना है कि इस वजह से ही वह कई नीतियों को बनाने में खुद को कमजोर महससूस करती है। पिछले दो साल में राज्यों के चुनाव में बीजेपी को ठीक सफलता नहीं मिली है और उसे बिहारी और दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा है। त्रिशंकु विधानसभा की उम्मदी से नई सत्ता समीकरण बनते दिख रहे हैं। हालांकि बीजेपी और कांग्रेस-समाजवादी गठबंधन दोनों ही पूर्ण बहुमत का दावा कर रहे हैं। अखिलेश का तो कहना है कि उनका गठबंधन प्रदेश में तीन सौ से अधिक सीटें जीतेगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });