पाकिस्तान: लाहौर में ब्लास्ट, 15 मौतें, 50 घायल

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब राज्य की राजधानी लाहौर में विधानसभा के सामने एक भारी बम ब्लास्ट हुआ है। आत्मघाती हमलावर मोटरसाइकिल से आया और धमाका हो गया। इस धमाके में 15 लोगों की मौत और 50 लागों के घायल होने की खबर आ रही है। घायलों में 7 गंभीर हैं। मृतकों में डीआईजी और एसएसपी भी शामिल हैं। 

पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक लाहौर के पूर्वी इलाके में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान बम धमाका हुआ है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, लाहौर में स्थानीय फर्मासिस्टों की तरफ से हो रहे एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हमलावर मोटरसाइकिल से घुसा था और तभी विस्फोट हुआ। पाकिस्तान स्थित बीबीसी संवाददाता के मुताबिक धमाके में दस लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। जबकि कहा जा रहा है कि कुल 15 मौतें हुईं हैं या इससे ज्यादा। 

मृतकों में लाहौर के ट्रैफिक पुलिस के डीआईजी अहमद मुबीन और एसएसपी ऑपरेशन जाहिद महमूद गोंदल शामिल हैं। इसके अलावा कम से कम 40 लोग धमाके में घायल हुए हैं। इनमें से सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस धमाके पर अफ़सोस जाहिर करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि लाहौर को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। उन्होंने सरकार के ख़ुफ़िया एजेंसियों को अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया है। ये विरोध प्रदर्शन दवा की बिक्री से संबंधित नए क़ानून के विरोध में हो रहा था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!