साध्वी प्रज्ञा सिंह: अस्पताल में 15 बिस्तर की जगह घेर रखी है

भोपाल। राजधानी के पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज में मरीजों के लिए बेड कम पड़ रहे हैं। उधर, यहां भर्ती मालेगांव बम विस्फोट मामले में चर्चा में आईं आरएसएस कार्यकर्ता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के फेर में करीब 25 बेड लगाने की जगह बेकार पड़ी है। करीब दो साल से इस जगह का कोई उपयोग नहीं हो रहा है।

इलाज के चलते प्रज्ञा ठाकुर को खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज में पहली मंजिल पर भर्ती किया गया है। यहां पर एक विंग में बने करीब 10 कमरों में से एक कमरे में उनका इलाज चल रहा है। बाकी कमरे खाली पड़े हैं। उसी के ठीक नीचे उतनी जगह पर इमरजेंसी डॉक्टर का कक्ष, पैथालॉजी, फिजियोथैरेपी कक्ष समेत कई सुविधाएं हैं। गैलरी के शुरुआत में ही कुर्सियां लगाकर सभी कमरों में जाने का रास्ता अस्थाई तौर पर बंद किया गया है। यहां पर पूरे समय सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं। सूत्रों का कहना है कि बाकी कक्षों में बेड लगाकर मरीजों को भर्ती किया जा सकता है या फिर दूसरे काम में इन कक्षों का उपयोग किया जा सकता है और खाली जगह पर बेड लगाए जा सकते हैं।

वहां कोई वार्ड नहीं है
सुरक्षा को लेकर हम कोई जोखिम नहीं ले सकते, इसलिए यह व्यवस्था की गई है। लेकिन, जहां की आप बात कर रहे हैं वह आखिरी छोर है। वहां पर बालकनी है, कोई वार्ड नहीं है, इसलिए मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सवाल ही नहीं है।
डॉ. उमेश शुक्ला
प्राचार्य, खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!