
मॉडल पॉपुलर इवेंट हॉलीवुड ब्यूटी अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने पहुंची थी। इस इवेंट में जाने के लिए मॉडल ने डिजाइनर अगस्त गेट्टी का मिलियन डॉलर कलेक्शन चुना था। जानकारी के मुताबिक पेरिस की यह ड्रेस 270 हजार डॉलर यानी लगभग 1.8 करोड़ रुपए की थी।
पेरिस हॉलीवुड ब्यूटी अवॉर्ड्स में पहुंची पेरिस सिल्वर गाउन में बेहद ग्लैमरस लग रही थी। पेरिस की यह ड्रेस कुछ ज्यादा ही डीप नेक थी जिसकी वजह से उनको परेशानी भी झेलनी पड़ी। अपनी इस बेहद खूबसूरत ड्रेस की वजह से पेरिस को उप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा।
मीडिया के सामने आई पेरिस अपनी ड्रेस को बार-बार संभालती नजर आई। बड़ी कोशिश के बाद भी खुद को शर्मिंदा होने से नहीं बचा पाई। लो-कट होने की वजह से अचानक ही उनका ड्रेस कंधे से सरक गया। इसके कुछ देर बाद ही उनका यह गाउन हाई हील्स में उलझ गया।