
सेंट्रल जेल भोपाल से सिमी आतंकियों के भागने और पुलिस एनकाउंटर मामले की जांच कर रहे जस्टिस एसके पांडे, सरकार से मानदेय के नाम पर सिर्फ एक रुपए लेंगे। जस्टिस पांडे ने खुद सरकार से इस व्यवस्था के लिए कहा था, जिसे मानते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
मालूम हो कि जांच आयोग का कार्यकाल समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले जस्टिस पांडे ने कार्यालय की व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। मुख्यमंत्री सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों की मान-मनौव्वल के बाद वे जांच करने के लिए सहमत हुए थे।