कोलकाता। यूं तो वो रंगीन पर्दे की सुंदर हसीना थी। सामने शानदार कॅरियर था लेकिन वो किसी गहरे दर्द से गुजर रही थी। कोई था, जिसे वो भुला नहीं पा रही थी। उसने अपना दर्द फेसबुक पर दोस्तों के साथ शेयर भी किया। काश कोई उसे गंभीरता से ले लेता तो आज वो जिंदा होती। उसकी लाश 2 दिन तक उसी के फ्लैट में छत से लटकी रही। पुलिस ने जब उसका शव बरामद किया, वो सड़ चुका था। बदबू मार रहा था।
पुलिस ने जानकारी दी कि बितास्ता साहा का शव कस्बा क्षेत्र में उसके फ्लैट में छत से लटका पाया गया। दो दिनों तक कई बार फोन करने पर जब जवाब नहीं मिला तब अभिनेत्री की मां मंगलवार को फ्लैट में आई। फ्लैट में अभिनेत्री अकेली रहती थी। जब बितास्ता ने दरवाजा नहीं खोला तब उसकी मां और पडोसियों ने पुलिस को सूचित किया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दरवाजा तोडा, तो देखा कि अभिनेत्री का शव छत से लटक रहा था। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है लेकिन हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि शव दो दिनों से कमरे के अंदर पड़ा हुआ था, कमरे में बदबू आ रही थी। बितस्ता कुछ समय से तनाव में थीं।
पुलिस ने बितस्ता के फेसबुक प्रोफाइल को खंगाला तो पता चला कि उन्होंने कई अवसाद भरे पोस्ट किए थे। पुलिस के अनुसार बितस्ता ने एक पोस्ट में जान देने तक की बात लिखी थी। पुलिस बितस्ता के फोन रिकॉर्ड की भी जांच करने में जुटी है लेकिन अभी तक उनकी मौत के पीछे के कारणों को लेकर किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंची है।