जबलपुर। मौसम के बाद अब रेलवे की नई लाइन बिछाने और इनके मेंटेनेंस को लेकर ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। कटनी-बिलासपुर रेल खंड में चलने वाली तकरीब न 24 ट्रेनों को 14 से 21 फरवरी के बीच रद्द किया गया है। बिलासपुर रेल जोन ने इसकी वजह बिलासपुर-अनूपपुर खण्ड के सलकारोड-बेलगहना व बेलगहना-टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन के मध्य दोहरीकरण परियोजना का काम किया जा रहा है। इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग के लिए यह मार्ग पर ट्रेनों को नहीं गुजरने दिया जाएगा।
जबलपुर की एक, कटनी से गुजरने वाली 23 ट्रेनों होंगी प्रभावित
बिलासपुर रेलवे जोन ने तकरीबन 24 ट्रेनों को 8 दिन के लिए रद्द किया है। इसमें जबलपुर स्टेशन से गुजरने वाली सिर्फ एक ट्रेन नर्मदा एक्सप्रेस भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन को 8 दिन के लिए रद्द किया गया है। इसके अलावा भोपाल-बिलासपुर, भोपाल-चिरमिरी, बिलासपुर-रीवा पैसेंजर, बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस, बिलासपुर-कटनी, निजामुद्दीन-दुर्ग ट्रेन आदि शामिल हैें।