---------

25 साल बाद TV पर वापसी कर रहीं हैं 'सीता' का एतिहासिक किरदार निभाने वाली दीपिका

मुंबई। 1987 से 1988 के बीच के देश में एतिहासिक लोकप्रियता का रिकॉर्ड स्थापित करने वाले पौराणिक सीरियल 'रामायण' के एक्टर्स में लोग रियल देवी-देवताओं की छवि देखने लगे थे। खासकर राम का रोल करने वाले अरुण गोविल और सीता का रोल करने वालीं दीपिका चिखलिया की तो लोग पूजा तक करने लगे थे। वही, दीपिका 25 साल बाद गुजराती शो 'छुटा छेड़ा' से टीवी पर वापसी कर रही हैं। हाल ही में से उन्होंने अपने शो को लेकर एक्सक्लुसिव बात की। 

बी-ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्री थी दीपिका 
29 अप्रैल 1965 को जन्मी दीपिका 'रामायण' में आने से पहले कई फिल्मों में काम किया। वे 'भगवान दादा' (1986), 'रात के अंधेर में' (1987), 'खुदाई' (1994), 'सुन मेरी लैला' (1985), 'चीख' (1986), 'आशा ओ भालोबाशा' (बंगाली, 1989) और 'नांगल' (तमिल, 1992) में बतौर एक्ट्रेस नजर आईं। इनमें से ज्यादातर फिल्में बी-ग्रेड थीं।

अब कॉस्मेटिक कंपनी की मार्केटिंग टीम हेड हैं दीपिका
दीपिका ने हेमंत टोपीवाला से शादी की, जो श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश के ओनर हैं। दीपिका और हेमंत की दो बेटियां हैं निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने शादी के बाद अपना सरनेम चेंज कर लिया है और अब वे हसबैंड की कंपनी की मार्केटिंग टीम की हेड हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });