छत्तीसगढ़ में 2.5 लाख कर्मचारी कर रहे हैं आंदोलन की तैयारी

रायपुर। प्रदेश के ढाई लाख कर्मचारी सातवें वेतनमान और शिक्षा कर्मियों के संविलयन समेत 13 सूत्री मांगों को लेकर 6 अप्रैल को हड़ताल करेंगे। इससे पहले वे 25 फरवरी को मंत्रालय, एचओडी सहित प्रदेश के सभी कार्यालयों व स्कूलों के शिक्षक काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

मांगें पूरी नहीं होने पर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की रविवार को हुई आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया। संयोजक अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश के मान्यता प्राप्त 23 संगठनों के अलावा चार गैर मान्यता प्राप्त संगठन भी शामिल हुए। 

इनकी मौजूदगी में बनी रणनीति
राकेश साहू, कीर्तिवर्धन उपाध्याय, डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर, दिनेश कुमार गायकवाड़, ओपी शर्मा, मोहन कोमरे, रोहित तिवारी, कार्तिक गायकवाड़, वीरेंद्र दुबे, एनएच खान, जीपी बधोलिया, प्रवीण तिवारी, बीपी शोरी, कमलेश सिंह राजपूत, सुरेंद्र श्रीवास्तव, कैलाश चौहान, मुन्ना निर्मलकर, डॉ गोकुल सरकार, सुशील बाजपेयी, चंद्रिका प्रसाद सिंह, घनश्याम शर्मा, जेपी श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद बैस, चंद्रशेखर तिवारी, भोलाराम पटेल आदि उपस्थित थे। 

यह है मांग 
चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान नहीं दिए जाने से कर्मचारियों में नाराजगी है। इसे हर हालत में पाने के साथ ही सातवें वेतनमान, मंत्रालय-विभागाध्यक्ष कार्यालय के कर्मचारियों के नया रायपुर क्षेत्र में सस्ते भूखंड, सभी संवर्गों की वेतन विसंगति दूर करने, शिक्षक कर्मियों का संविलयन, चाइल्ड केयर लीव, केंद्र के समान 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता नहीं दिए जाने सहित 13 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की सरकार से मांग कर रहे हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!