पोस्ट क्वॉलिफिकेशन कोर्स के एप्लीकेशन फॉर्म जारी, आवेदन 27 फरवरी तक

Bhopal Samachar
जबलपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स इन इंटरेनशन टेक्सेशन असेसमेंट टेस्ट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिए हैं। यह टेस्ट मई 2017 में होगा। 

पहला पेपर 11 मई और दूसरा 13 मई को होगा। एग्जाम दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके लिए देशभर में 173 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। आईसीएआई की वेबसाइट पर सर्कुलर जारी कर बताया गया है कि आवेदन की अंतिम तारीख 27 फरवरी है। साथ ही लेट फीस के साथ 6 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। 

अधिक जानकारी वेबसाइट से मिल सकती है। पहला पेपर इंटरनेशनल टैक्स ट्रांसफर प्रिंसिंग को होगा। इसी तरह दूसरा पेपर इंटरनेशनल टैक्स प्रैक्टिस का रहेगा। एग्जाम के 10 दिन बाद मार्क्स जारी कर दिए जाएंगे। मॉर्क्स ब्रांच से या ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!