
बेलबाग थाना प्रभारी मोहित सक्सेना ने बताया कि अमरपाटन सतना निवासी सुमित द्विवेदी ने वर्ष 2010 में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया था। उसके गांव में रहने वाली एक युवती पॉलीटेक्निक में पढ़ाई कर रही थी।
सुमित ने युवती को प्रपोज किया। युवती ने भी एक्सेप्ट कर लिया। फिर दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। वर्ष 2013-14 में दोनों रांझी बड़ा पत्थर में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे।युवती ने जब शादी के लिए दबाव डाला तो युवक मुकर गया। बात ज्यादा बढ़ी तो सुमित युवती को छोड़कर गायब हो गया। इसके बाद युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इंजीनियरिंग छात्र की तलाश शुरू कर दी है।