पढ़िए क्यों छोटे शहर का टॉपर, 3700 करोड़ की ठगी में गिरफ्तार, लोग समर्थन में

हापुड़/पिलखुवा। ये कहानी एक छोटे से शहर के टेलेंटेड टॉपर स्टूडेंट की है। दादा परचून की दुकान चलाते हैं, पिता इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बेचते हैं। अनुभव मित्तल चाहता था कि वो एक बड़ी आईटी कंपनी खोले। घरवालों को उसका प्लान पसंद नहीं आया। विवाद बढ़ा तो परिवार ने बेदखल कर दिया। अब अनुभव के पास कोई सहारा नहीं था लेकिन उसने हार नहीं मानी और पूंजी बनाने के लिए एक आॅनलाइन कारोबार शुरू किया। देश भर में 7 लाख लोग जुड़े। 3700 करोड़ का कारोबार हुआ। पुलिस के अनुसार यह ठगी है। पुलिस ने अनुभव को गिरफ्तार कर लिया लेकिन लोग सोशल मीडिया पर लोग अभी भी अनुभव का समर्थन कर रहे हैं, उसे एक ईमानदार व्यक्ति बता रहे हैं। 

बचपन से टॉपर था, जीत का जुनून था 
हापुड़ की औद्योगिक नगरी पिलखुवा के कृष्णगंज में मध्यम वर्गीय परिवार के मुखिया वेदप्रकाश मित्तल की परचून की दुकान है। उनके बेटे सुनील मित्तल ने इलेक्ट्रिकल सामान की दुकान खोल ली। सुनील के दो बेटे और एक बेटी हैं, जिसमें अनुभव मित्तल बड़ा बेटा है। अनुभव बचपन से इंटर तक पिलखुवा के एक स्कूल में पढ़ा है। उसने अपनी कक्षा और स्कूल में टॉप करके काफी नाम रोशन किया था। इंटर के बाद उसने कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करते हुए पिलखुवा में ही कंप्यूटर का काम करना शुरू कर दिया। 

बड़ा करना चाहता था, घरवाले समझ ही नहीं पाए 
वो टॉपर था, इसलिए कुछ बड़ा करने की ललक हमेशा उसमें थी। पिलखुवा में संभावनाएं कम थीं इसलिए वो नोएडा चला गया। यहां रिसर्च करने के बाद उसने परिवार वालों को बताया कि वो एक आईटी कंपनी खोलना चाहता है। पूंजी की मांग की। घरवाले आईटी की संभावनाओं को समझ नहीं पाए। उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया। काफी दिनों तक तनाव चला और अंतत: घरवालों ने उसे बेदखल कर दिया। 

2011 से शुरू किया अपना काम
लेकिन अनुभव ने अपनी जिद नहीं छोड़ी। वो हर हाल में कुछ बड़ा करना चाहता ​था। पूंजी इसके लिए बडत्री समस्या थी। उसे जुटाने की हर संभव कोशिश कर रहा था परंतु सब बेकार। अनुभव मित्तल ने वर्ष 2011 में बीटेक करने के बाद सॉफ्टवेयर डवलपमेंट का काम छोटे स्तर पर शुरू किया। उसने अगस्त 2015 में सोशल मीडिया ट्रेड का काम शुरू किया गया। इसके बाद मार्च 2016 में दो लाख रुपये में रजिस्ट्रार और कंपनीज में एब्लेज इंफो का पंजीकरण कराया था। 

देखते ही देखते 3700 करोड़ का कारोबार
यूपी एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 63 में अब्लेज़ इन्फ़ो सोल्यूशंस प्राईवट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी चल रही थी। जिसने करीब सात लाख लोगों से एक पोंजी स्कीम के तहत 3700 करोड़ से ज़्यादा की रकम इनवेस्टमेंट के नाम पर ऑनलाइन ले ली।एसटीएफ के हवाले से पता चला कि इस कंपनी ने अपनी वेबसाइट बनाई। जिसका नाम socialtrade.biz था। इस पोर्टल से जुड़ने वाले को 5750 रूपये से 57,500 रुपये तक कंपनी के अकाउंट में जमा कराने होते थे। उसके बदले पोर्टल के हर सदस्य को हर क्लिक पर 5 रुपये घर बैठे मिलते थे।

बार बार बदल देता था वेबसाइट 
इसी प्रकार हर मेंबर को अपने नीचे दो और लोगों को जोड़ना होता था। जिस के बाद उस सदस्य को एक्स्ट्रा पैसे मिलते थे। इन्फ़ोर्समेंट एजेन्सी से बचने के लिए यह फ्रॉड कंपनी वर्चुअल वर्ल्ड में लगातार नाम बदलती रही। पहले socialtrade.biz फिर freehub.com और बाद में उसका नाम intmaart.com से frenzzup.com और फिर 3W.com किया गया।

सदस्यों ने ही की शिकायत 
इस फ्रॉड का खुलासा कभी नही हो पाता यदि कंपनी के सदस्य पुलिस में शिकायत ना करते। सदस्यों ने नोएडा के थाना फ़ेज-3 और थाना सूरजपुर में मुकदमे पंजीकृत कराए। एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस कंपनी की लगभग 500 करोड़ की धनराशि वाले खाते को सीज करा दिया एवं अनुभव मित्त को गिरफ्तार कर लिया। 

कई सदस्य अभी भी समर्थन में
सोशल मीडिया कई लोग अनुभव का समर्थन कर रहे हैं। उसे एक ईमानदार आदमी बता रहे हैं। लोग ऐलान कर रहे हैं कि वो आज भी अनुभव के साथ हैं। अनुभव को सपोर्ट के लिए फेसबुक पेज भी बनाया गया है। लोग अनुभव को रिहा करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। 

कारों का शौकीन, बर्थडे पर सनी लियोनी को बुलाया
अनुभव लक्झरी लाइफ का शौकीन था। उसे लक्झरी कारें पसंद थीं। अक्सर नए मॉडल खरीदा करता था। कई नेताओं से उसने रिश्ते बना लिए थे। उनके साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया करता था। इस तरह वो अपनी पॉलिटिकल पॉवर शो करता था। जिंदगी इतनी रंगीन बना ली थी कि अपनी बर्थडे पार्टी में उसने सनी लियोनी को महंगी फीस अदा करके बुलाया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });