39 हजार पाकिस्तानी नागरिकों को देश से निकाला

मनीष नेगी/नई दिल्ली। पाकिस्तान लगातार सिमटता जा रहा है। दर्जनों देशों ने उससे पहले ही संबंध नहीं बनाए थे। थोड़े बहुत थे तो अब वो भी रिश्ते तोड़ रहे हैं। चीन को छोड़कर अब दुनिया में पाकिस्तान का एक भी पक्का दोस्त नहीं बचा है। खाड़ी देशों के अलावा एक भी इंटरनेशनल एयरलाइन का जहाज पाकिस्तान नहीं जाता। विदेशी पर्यटकों ने पाकिस्तान जाना पूरी तरह से बंद कर दिया है। अब तो सउदी अरब ने भी अपने यहां शांति बनाए रखने के लिए पाकिस्तानी नागरिकों को देश से निकालना शुरू कर दिया है। पिछले 4 महीने में 39000 पाकिस्तानी नागरिक सउदी से बाहर निकाल दिए गए। जबकि कुवैत ने पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देना बंद कर दिया है। इसके बावजूद पाकिस्तान भारत के पक्के दोस्तों की सरकारी लिस्ट (MOST FAVORED NATION OF INDIA) में अब भी बना हुआ है। 

भारत के एक पूर्व राजनयिक राजीव डोगरा कहते हैं कि भारत, पाकिस्तान को अलग-थलग करे या न करे, पाकिस्तान अपने कारनामों से खुद ही अलग-थलग हो रहा है। उन्होंने कहा कि सच ये है कि सिवाय खाड़ी देशों के सभी बड़ी एयरलाइन कंपनियों की उड़ानें पाकिस्तान को नहीं जातीं। क्रिकेट खेलने वाले देशों की टीमें पाकिस्तान का दौरा नहीं करतीं और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक पाकिस्तान नहीं जाते। राजीव डोगरा कहते हैं कि 90 के दशक में पाकिस्तान एक आतंकवादी देश घोषित होते होते बचा था लेकिन अब एक बार फिर ऐसा माहौल बन रहा है कि दुनिया मजबूर होकर पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश घोषित कर दे।

ट्रंप के मुस्लिम देशों पर बैन से पाक प्रभावित
भारत को लेकर ट्रंप के इरादे शुरू से ही दोस्ताना रहे हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही सात मुस्लिम देशों के लोगों का अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इन देशों में इराक, सीरिया, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल है। ट्रंप को अपने फैसले के कारण काफी विरोध भी झेलना पड़ा। हालांकि ट्रंप फेडरल कोर्ट ने ट्रंप के आदेश पर रोक लगा दी है। लेकिन, मुस्लिम देशों के खिलाफ उनके आक्रामक रवैये से पाकिस्तान प्रभावित है।

ईरान का हमला
28-29 सितंबर को भारतीय सैनिकों द्वारा पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के समय ईरान ने भी पाकिस्तान पर प्रहार किया। उसी समय पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर ईरान ने मोर्टार दागे। ईरान के बॉर्डर गार्ड्स ने सरहद पार से बलूचिस्तान में तीन मोर्टार दागे।

कुवैत का पाक नागरिकों को बीजा देने से इन्कार
अमेरिका की राह पर चलते हुए कुवैत ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अलावा तीन और देशों सीरिया, इराक और ईरान से आने वाले लोगों पर बैन लगा दिया। अमेरिका के बाद कुवैत द्वारा इस्लामिक देशों पर बैन लगाना धार्मिक कट्टरता के नाम पर हो रही आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने का बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

सउदी अरब ने 39 हजार पाक नागरिकों को देश से निकाला
सउदी अरब ने बीते चार महीने में पाकिस्तान के 39 हजार नागरिकों को वापस भेज दिया है। सुरक्षा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सउदी सरकार ने अपनी जांच में पाक नागरिकों को वापस भेजने के पीछे काम और आवास नियमों का उल्लंघन बताया है। साथ ही यह भी बताया कि कुछ पाक नागरिक आतंकी गतिविधियों में लिप्त है, जो समाज और जनता के लिए चिंता की बात है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!