तमिलनाडु: ससिकला को 4 साल की जेल, पन्नीरसेलवम होंगे मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। तमिलनाडु में पिछले एक सप्ताह से चल रहा राजनैतिक ड्रामा आज सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद बदल गया। कोर्ट ने ससिकला को आय के अधिक संपत्ति के मामले में 4 साल की जेल की सजा सुनाई है जबकि 10 साल तक वो कोई चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। इसी के साथ तय हो गया कि अब पन्नीरसेलवम तमिलनाडु के सीएम होंगे। 

जानकारी के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय ने हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है। साथ ही अदालत ने शशिकला को जल्द निचली अदालत के सामने पेश होने के लिए कहा है। शशिकला को अब 3 साल और 6 महीने जेल में गुजारना होगा क्योंकि वो 6 महीने की सजा पहले ही काट चुकी है। हालांकि शशिकला के पास अब भी पुनर्विचार याचिका दायर करने का मौका है लेकिन उसमें समय लगेगा और पन्नीरसेल्वम के लिए यह समय काफी है।

दूसरी तरफ राज्य की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है और ओ पन्नीरसेल्वम और ताकतवर बनकर उभरे हैं। इसके बाद वो अब मुख्यमंत्री बने रहेंगे और फैसले के बाद उनके खेमे में जश्न का माहौल है। शशिकला के जेल जाने के बाद पार्टी के महासचिव पद पर भी नए व्यक्ति का चुनाव करना होगा।

करीब 21 साल पुराने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जयललिता के दिवंगत होने के चलते उनके खिलाफ मामला खत्म कर दिया है वहीं केस में अन्य आरोपी सुधाकरन और इल्वरासी को 4 साल की कैद और 10-10 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि मुझे सजा सुनाए जाने की उम्मीद थी। मुझे लगता है कि वो इससे बचकर नहीं निकल पाएंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!