मुंबई। इन दिनों 'काबिल' और 'रईस' की चारों ओर चर्चा है। कहा जा रहा है कि 'काबिल' अच्छी कमाई नहीं कर पाई 'रईस' 100 करोड़ का आसामी बन गया लेकिन अब एक और खबर आ रही है और वह यह कि अप्रैल में रिलीज होने जा रही बाहुबली 2, रिलीज से पहले ही रईस से 5 गुना ज्यादा मालदार हो गए।
निर्देशक एस.एस. राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली: द कनक्लूजन' के रिलीज का हर किसी को इंतजार है। फिल्म के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। बताया जा रहा है कि फिल्म के दूसरे भाग ने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ रुपए की कमाई कर ली हैं।
अप्रैल में रिलीज होने वाली 'बाहुबली' की कमाई हैरान करने वाली रही थी अब 'बाहुबली-2' को लेकर भी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अगर मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो रिलीज से पहले ही फिल्म 500 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
फिल्म की यह कमाई थिएट्रिकल राइट्स के जरिए हुई है। पहले भाग में जो सवाल निर्देशक ने हर किसी के लिए छोड़ा था वह है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? इस सवाल को जानने के लिए दर्शक बेकरार हैं।
'बाहुबली-2' को भारत में हिन्दी के अलावा तीन क्षेत्रिय भाषाओं, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म में अनुष्का शेट्टी, प्रभास और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी।