दुनिया के 5 सबसे महंगे धूप के चश्मे, 39 लाख से 2.70 करोड़ तक | world's most expensive sunglasses 2017

सनग्लासेस आपकी पर्सनेलिटी को एक रॉकिंग स्टाइल देता है। फिल्मों में हीरो-हिरोइन्स को अक्सर आपने सनग्लासेस के साथ धमाकेदार एंट्री मारते हुए देखा होगा। ये सनग्लासेस काफी महंगे और स्टाइलिश भी होते हैं। अगर आप सनग्लासेस के पीछे पागल हैं तो आपको जरूर दुनिया के इन पांच सबसे महंगे सनग्लासेस के बारे में पता होना चाहिए। ये हैं दुनिया के सबसे पांच महंगे व स्टाइलिश सनग्लासेस-

1. चोपार्ड दे रिगो विजन सनग्लासेस
दुनिया का सबसे महंगा सनग्लास स्विस लग्जरी कंपनी ने बनाया था। इस सनग्लास के टिप एंड 24 कैरेट के 60 ग्राम सोने से बने है और इस ग्लासेस के आर्म्स डॉटेड गोल्ड से ट्रिम किये गए है। यह बहुत ही सुन्दर सनग्लास है लेकिन महंगा है। इस सनग्लास के कीमत लगभग 2.70 करोड़ के आस पास है।

2. डोल्से & गबाना सनग्लासेस
इन ग्लासेज ने कई सालो से अपने एक्सपेंसिव होने के छवि को बनाकर रखा है। यह इटैलियन फ़ैशन हाउस डोल्से एंड गबाना दुनिया का सबसे महंगा लग्जरी डिजाइनर है। इस सनग्लास में गोल्डन फ्रेम और ब्राउन-टिंटेड लेन्सेस है. कंपनी का नाम चश्मे के आर्म्स में डायमंड से लिखा है। इस सनग्लास के कीमत लगभग 2.50 करोड़ रूपए है।

3. शेल्स ज्वेलर्स एमराल्ड सनग्लासेस 
शेल्स ज्वेलर्स एक ऑस्ट्रेलियन कंपनी है जो जैक शेल्स ने बनाई थी। इन सनग्लासेस को रोमन एम्परर नीरो से प्रोत्साहित होकर बनाया गया था जो के एमराल्ड से अपनी आंखों के रक्षा करता था जब ग्लैडीएटोरियल मैच देखता है। इस अलग से दिखने वाले चश्मे में गोल्ड का फ्रेम है जिसमे डायमंड भी लगे है. इसके कीमत लगभग 1 करोड़ के आस पास है।

4. गोल्ड 18 कैरेट गोल्ड स्पोर्ट सनग्लासेस
गोल्ड को रॉन लैंडो ने बनाया था जो कि 35 सालो से ऊपर तक ऑय वियर बिजनेस में थे। इन्होंने दुनिया का सबसे महँगा स्पोर्ट्स सनग्लास बनाया। इसके चश्मे का हर एक पार्ट हाथों से बना है और इसको कम्पलीट करने में 40-50 घंटे लगते है। इसके कीमत लगभग 50 लाख है।

5. बुल्गारी फ्लोरा सनग्लासेस
बुल्गारी के इस सनग्लास में 18 केरेट वाइट गोल्ड का फ्रेम है और इसके बॉडी पर ब्लू सेफायर और डायमंड्स है। इसका एक बेसिक मॉडल लगभग 16 लाख के आस पास भी आता है लेकिन उसमे उतने गोल्ड और डायमंड्स नही होते है। इस चश्मे के कीमत लगभग 39 लाख के आस पास है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!