फेसबुक ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए वोटिंग को लेकर दो नए टूल लॉन्च किए हैं, जो यकीनन आपको खुश कर देंगे। भारत में पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर) में चुनाव होने ही वाले हैं, ऐसे में मतदान के दिन पांचों राज्यों में एक "पोलिंग डे रिमाइंडर" भेजा जाएगा। जो लोग 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं ये रिमाइंडर उनके समाचार फीड के शीर्ष पर दिखाया जाएगा।
ये उन्हें याद दिलाएगा कि आज मतदान है। इस रिमाइंडर में चुनाव आयोग की वेबसाइट का लिंक भी होगा, जिससे लोग अपने पोलिंग बूथ और पोलिंग डे से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही लोग के पास एक ऑप्शन ये भी रहेगा कि वे अपने मित्रों के साथ ये भी शेयर कर सकते हैं कि उन्होने वोट कर दिया। इसके लिए 'शेयर यू वोटेड' का भी ऑप्शन होगा। इस ऑप्शन की मदद से आप एक वोटर के तौर पर बिना ये बताए कि आपने किसको वोट किया, आप अपने स्टेट्स को बयां कर सकते हैं।
भारत में फेसबुक के सार्वजनिक नीति की निदेशक अंखी दास ने कहा कि "हम चुनावों में नागरिकों की भागीदारी को बढावा देने चाहते हैं इसलिए हमने लोगो की भागीदारी को आसान करने के लिए ये टूल बनाया है।"
राजनीतिक उम्मीदवार और निर्वाचित अधिकारी भी इस टूल की मदद से 200 शब्दों का लेख लिखकर किसी भी विषय पर अपने विचार शेयर कर सकतें है। उल्लेखनीय है कि फेसबुक ने 2008 में यूएस के चुनावों में मतदान दिवस के दिन ये याद दिलाने के लिए कि आज मतदान दिवस "आई एम वोटर" का रिमाइंडर दिया था।