अपने पैसे से खरीदी है 5cr की CAR, किसी को सवाल उठाने का हक नहीं: प्रतीक यादव

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े पॉलिटिकल परिवार के युवराज और सीएम अखिलेश यादव के छोटे भाई, मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव ने पांच करोड़ की लैंबोर्गिनी कार को लेकर चुप्पी तोड़ी है। प्रतीक यादव ने महंगी कार खरीदने को लेकर हो रहे विवादों के बीच विरोधियों को जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि 5.28 करोड़ की लैंबोर्गिनी कार लोन पर खरीदी है और उनेके पास इसके सारे पेपर मौजूद हैं। प्रतीक ने कहा कि उनका खुद का बिजनेस है और उनका राजनीति में जाने का बिल्कुल इरादा नहीं है।

प्रतीक यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि मेरा खुद का रियल स्टेट और जिम का बिजनेस है। मैंने पांच करोड़ रुपये प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किए है और किसी को कुछ कहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने अपनी पत्नी अपर्णा यादव के बारे में कहा कि वह लखनऊ कैंट से चुनाव जरूर जीतेंगी और उन्होंने उस क्षेत्र में पहले ही बहुत काम किया है। गौर हो कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा राजनीति में कदम रखते हुए लखनउ छावनी सीट से सपा की उम्मीदवार हैं।

मुलायम के बेटे प्रतीक यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के बारे में कहा कि दोनों मिलकर इस यूपी चुनाव में 250 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा 300 तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि मेरी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर मैं राजनेता बनना चाहता तो बहुत पहले ही बन जाता लेकिन मैं अपने बिजनेस पर फोकस करना चाहता हूं।

गौर हो कि मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे और अखिलेश के छोटे भाई प्रतीक यादव की कार पिछले दिनों आकर्षण का केंद्र बनी और कई मौकों पर इस कार के साथ नजर आए। लैंबोर्गिनी कार की कीमत 5.28 करोड़ बताई जाती है और वह इसे जहां भी लेकर वह जहां भी जाते हैं देखने वालों का तांता लग जाता है। प्रतीक चंद हफ्ते पहले ब्लू रंग की इस कार से लखनऊ पहुंचे थे तो उनकी इस आलीशान कार देखने के लिए लोगों का मजमा लग गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });