उत्तराखंड में राहुल गांधी की 75km लंबी रैली, भाजपाई भी हुए शामिल

Bhopal Samachar
हरिद्वार। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी की रविवार को आयोजित रैली में चौंकाने वाली स्थिति बनी। उत्तराखंड में मतदान को ज्यादा समय नहीं बचा है और इस बीच रैली और सभाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में हरिद्वार में राहुल गांधी के रोड शो का आयोजन किया गया। यह 75 किलोमीटर लंबा था। इस रैली में भाजपाई भी शामिल हुए। उन्होंने मोदी मोदी के नारे लगाए और राहुल गांधी को भाजपा के झंडे दिखाए। राहुल ने उन्हे सुनने के लिए भाजपाईयों का आभार जताया। 

राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ तो मोदी भ्रष्टाचार के खात्मे की बात कह रहे है तो दूसरी ओर कांग्रेस के भ्रष्टाचार के आरोपी नेताओं को अपनी पार्टी में शान से शामिल कर उनके लिए वोट मांग रहे है। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की तुलना कचरे से करते हुए कहा कि हमने जिस कचरे को फेंक दिया उसे मोदी जी ने भाजपा में ले लिया है। उनकी कथनी और करनी में अंतर है।

राहुल ने आगे कहा कि उत्तराखंड की जनता शालीन है, देश ही नहीं विदेशों के पर्यटक भी उत्तराखंड की तारीफ करते है। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के लोगो ने उन्हें पार्टी के झंडे दिखाए जिस पर राहुल ने कहा बीजेपी के लोगों का धन्यवाद जो मुझे सुनने आए है। काफिला पुहाना के लिए रवाना हुआ। इस दौरान कार्यकर्तायों की भारी भीड़ रही जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!