![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhnztWoE1fXkud7OQm_Msk-U4IZfGpwPM0gE0l68Kit64F5VUjs6f6RJ8Vi-qiRkmg5efvYxKQ9E5xI3LhYB9txjRCVW1g_CX59rtz1e0L12wrAjaRr6KEQhOl96anxFVtyOB4dIg-bn3Nh/s1600/55.png)
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता विकास चाहती है, गवर्नेंस चाहती है और समाजवादी सरकार विकास करने में असमर्थ रही है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। अमित शाह के इसी बयान पर मायावती ने हमला बोलते हुए कहा कि लग रहा था जैसे वो भाजपा नहीं बसपा की सीटें गिना रहे हो।
आपको बता दें कि मायावती ने पहले चरण में कल 73 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान को पूरी तरह से अपनी पार्टी के पक्ष में जाने का दावा करते हुए कहा है कि बसपा की सरकार बनने के सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।