
पटवारी ने कहा कि कई भाजपा नेताओं के संरक्षण में जमकर अवैध खनन किया जा रहा है। एनजीटी और नियमों को ताक पर रखकर नर्मदा नदी से रेत निकाली जा रही है। सीहोर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद और जबलपुर में सबसे ज्यादा अवैध खनन किया गया है। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि सीएम के रिश्तेदार का अवैध खनन में सबसे बड़ा रोल है। सीएम की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। चुनावी वर्ष के पहले सीएम धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
कांग्रेस की बैठक में विधानसभा घेराव की तैयारी
भोपाल में गुरुवार को आयोजित प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में विधानसभा घेराव को लेकर मंथन किया गया। 76 सदस्यों की राज्यस्तरीय समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए चर्चा की।