भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने श्रीमती सुनीता राकेश लोधी पार्षद नगर निगम ग्वालियर एवं श्री प्रीतम लोधी ग्वालियर द्वारा क्षमा याचना करने पर उनका निष्कासन समाप्त कर दिया गया है। बता दें कि ये वही प्रीतम लोधी हैं जो पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के नजदीक माने जाते हैं एवं कुख्यात अंतरराज्यीय बदमाश हरेंद्र राणा को शरण देने के आरोप में इन्हे गिरफ्तार किया गया था। 2012 तक इनके खिलाफ 34 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे।
प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि अनुशासन समिति की अनुशंसा पर निष्कासन समाप्त कर दिया गया है। श्रीमती सुनीता राकेश लोधी और श्री प्रीतम लोधी ने आज प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमारसिंह चौहान से मुलाकात की।
शिवपुरी जिल की पिछोर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे भाजपा नेता प्रीतम लोधी को मप्र पुलिस ने अंतरराज्यीय बदमाश हरेंद्र राणा को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसी के साथ भाजपा ने प्रीतम को निष्कासित कर दिया था। प्रीतम के खिलाफ पहला अपराध मुरार थाने में 1995 में मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का दर्ज हुआ था। वर्ष 2012 तक इसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, डकैती की योजना बनाने और मारपीट जैसे 34 मामले दर्ज हुए। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 2012 से प्रीतम लोधी सीधे तौर पर अपराध नहीं कर रहा था, लेकिन अपराधियों को शरण देना और अपने रसूख का उपयोग कर गांव में अवैध शराब बिकवाना इसके काम में शामिल हो गया था।