
बता दें कि जबलपुर से भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लग चुके हैं। मप्र दवाई घोटाले में भी इनका जिक्र आया था। इसके अलावा डीमेट घोटाला और जमीन घोटाले में भी विश्नोई का नाम लिया जाता रहा है।
कई गंभीर आरोप लगने के बाद भाजपा ने अजय विश्नोई को किनारे कर दिया। हाल ही में जब कटनी निवासी मंत्री संजय पाठक पर हवाला घोटाले के आरोप लगे तब भी विश्नोई का दर्द निकलकर बाहर आया था।