नईदिल्ली। भाजपा के पुराने और जमीनी कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के बावजूद AMIT SHAH ने ND TIWARI का ऐलानिया आशीर्वाद हासिल कर ही लिया। लखनऊ के माल ऐवेन्यू स्थित आवास में पत्रकारों से बात करते हुए एनडी तिवारी ने मोदी को समर्थन का ऐलान किया। कार्यक्रम कुछ इस तरह से हुआ जैसे एनडी ने मोदी और भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया हो। हालांकि भाजपा के यहां एक भी दिग्गज मौजूद नहीं था लेकिन माहौल ऐसा था जैसे एनडी तिवारी की 2 लाइनें भाजपा को हार से बचाने के लिए अनिवार्य हो गईं हों।
एनडी ने कहा कि 'मोदी ने नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक करके अच्छा फैसला किया है। हम चाहते हैं कि देश का विकास हो, इसलिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मोदी के समर्थन का एलान करते हैं।' एनडी बमुश्किल दो से तीन मिनट बोले होंगे। वह भी पहले से रिकॉर्ड वीडियो के जरिये। इस मौके पर उनकी पत्नी उज्ज्वला तिवारी और अखिलेश सरकार में दर्जा राज्यमंत्री रह चुके रोहित शेखर तिवारी के अलावा लखनऊ कैंट की भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी और पूर्व मंत्री लालजी टंडन भी मौजूद थे। इस दौरान एनडी से किसी तरह का सवाल नहीं होने दिया गया। नेताओं ने उनकी सेहत का हवाला देकर सवाल पूछने से मना कर दिया।
बता दें कि पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एनडी तिवारी के समर्थन को जीत के लिए जरूरी बताते हुए उन्हे भाजपा में ज्वाइन कराया था परंतु संगठन में इसका तीव्र विरोध देखा गया। हजारों वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मुखर होकर अपनी नाराजगी जाहिर की। नतीजा अमित शाह ने उस समय तो यूटर्न ले लिया लेकिन अब एनडी से समर्थन का ऐलान कराकर उन्हे भाजपा से बड़ा साबित कर दिया है। सबकुछ कुछ इस तरह हुआ जैसे उन्होंने मोदी और भाजपा को अपना आशीर्वाद प्रदान किया हो।