भोपाल। भोपाल से दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया की फ्लाइट से बर्ड हिट के बाद सोमवार सुबह 50 लोगों की जान एयरबस-319 में अटक गई। इस बर्ड हिट के बाद एयरबस में ऑयल लीकेज शुरू हो गया और फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड करवाया गया। इसी फ्लाइट में भाजपा के 3 बड़े नेता सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और मध्यप्रदेश के अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह भी सवार थे। जयपुर में उतरने के बाद तीनों नेता पायलट से मिले और जिंदा जमीन पर उतारने के लिए शुक्रिया अदा किया।
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की यह फ्लाइट एआई 436 भोपाल से अपनी नियमित उड़ान पर दिल्ली जा रही थी। अचानक उसे जयपुर उतार दिया गया। जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए फ्लाइट करीब आधा घंटे तक हवा में अटकी रही। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाइट के यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया। एयरपोर्ट से बसों के जरिए यात्रियों को जयपुर से दिल्ली रवाना किया गया है। इनमें भाजपा के तीनों नेता भी शामिल हैं।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने बर्ड हिट से किया इनकार
जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने बर्ड हिट जैसी किसी घटना से इनकार किया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर जयदीप सिंह बलहारा का कहना है कि मौसम खराब होने से काफी देर तक विमान को हवा में रोका गया था। उन्होंने यह कहा कि पायलट के फ्यूल कम शो करने की बात कही जाने पर विमान को जयपुर डायवर्ट किया गया था।