
जानकारी के मुताबिक देर रात सुनील को चोरी के आरोप में नौगांव पुलिस ने हिरासत में लिया था। उस पर चर्च रोड निवासी ब्रजेश मिश्रा के घर से चोरी का आरोप था। कुछ लोगों ने उसे बंधक बनाकर पुलिस के सुपुर्द करते हुए बताया कि उसे चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। इसके बाद संदिग्ध मौत की खबर आ रही है।
एसपी ललित शाक्यवार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही कहा है कि जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। पहली नजर में मामला काफी गंभीर है। इस मामले में थाना प्रभारी राजकुमार यादव सहित पूरे थाना स्टाफ पर कार्रवाई हो सकती है। जांच अधिकारी राकेश खाखा ने बताया कि मृतक के परिवार वालों को इसकी जानकारी दे दी गई है।