किसी जमाने में लोगों की धड़कनें थाम देने वाली राखी सावंत काफी समय से डांस फ्लोर से आउट चल रही है। कभी मोदी तो कभी चुनाव से रिलेटेड बयान जारी करके सुर्खियों में बनी रहतीं हैं परंतु लगता है राखी अब वापस अपनी जगह तलाशने के मूड में है। हालांकि इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ। राखी ने इस न्यूज को लिखे जाने से 22 घंटे पहले वीडियो अपलोड किया था। मात्र 18 हजार लोगों ने उसे लाइक किया और 142 कमेंट आए।
इंस्टराग्राम पर उन्होंने हाल में एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में राखी काफी अश्लील डांस कर रही है। शायद बता रही है कि वो अश्लीलता के मामले में सनी लियोनी के बराबर भी आ सकती है।
राखी सावंत को बॉलीवुड में उनके आइटम नंबर के अलावा विवादों की वजह से भी जाना जाता है। राखी बेहद अच्छी डांसर है इसी वजह से लोग उनको अपनी फिल्मों में डांस का मौका देते हैं। सेक्सी डांसर्स के आने की वजह से राखी की डिमांड कुछ कम हो गई है। अब राखी भी उन्हीं के रास्ते पर चल पड़ी हैं।
राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं। इस डांस में राखी चमचमाती सिल्वर ड्रेस में दिख रही हैं। गाने में कैमरे को जिस तरह से उपयोग किया गया है वह बिल्कुल अलग है। राखी कि यह डांस परफॉर्मेंस का वीडियो किसी आने वाली फिल्म का हिस्सा लगता है।
इंस्टाग्राम पर राखी का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
इंस्टाग्राम पर राखी का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें