आपके बैंक खाते पर लगा आखरी प्रतिबंध भी हटने वाला है

नई दिल्ली। सरकार ने संकेत दिए हैं कि 24 हजार रुपए की वीकली कैश विदड्रॉअल लिमिट खत्म करने पर फैसला जल्द लिया जा सकता है। फाइनेंस सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि बेहद कम लोग हफ्ते में 24 हजार या महीने में 96 हजार रुपए सेविंग अकाउंट से निकालते हैं, इसे देखते हुए जल्द RBI वीकली विदड्रॉअल लिमिट हटाने का फैसला ले सकती है। 

दास ने कहा, "हफ्ते में 24 हजार रुपए निकालने की लिमिट को भी जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा, ये कुछ ही वक्त की बात है। करंसी सप्लाई और उसका मैनेजमेंट RBI की जिम्मदारी है और वो जल्दी ही वीकली कैश विदड्रॉअल लिमिट पर भी फैसला ले लेगी। केवल कुछ ही लोग हैं, जो हर हफ्ते एक लाख रुपए निकालते हैं। इस तरह से देखा जाए तो अब किसी तरह का रिस्ट्रिक्शन नहीं है।

नोटबंदी के एलान के 90 दिनों के भीतर रिमोनेटाइजेशन की प्रोसेस पूरी होने के करीब है। ये बताता है कि हमने किस तरह से इस जिम्मेदारी को निभाया। बता दें कि RBI ने 1 फरवरी से ATMs से कैश विदड्राॅअल की लिमिट में ढील दी थी। अब एक बार में 24 हजार रुपए निकाल सकते हैं, लेकिन अगली बार पैसा निकालने के लिए एक हफ्ते इंतजार करना होगा। 

ATM से विदड्रॉअल की लिमिट कितनी?
पहले: एटीएम से 2000 रुपए निकाल सकते थे। बाद में, अपने बैंक के एटीएम से 2500 रुपए निकालने की इजाजत मिली। नोटबंदी के 50 दिन बाद दिसंबर अंत में यह लिमिट बढ़ाकर 4500 रुपए कर दी गई। जनवरी में इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया गया। अब: आरबीआई के पिछले सर्कुलर के मुताबिक, इस लिमिट को खत्म कर दिया गया। यानी अब एटीएम से एक व्यक्ति एक कार्ड का इस्तेमाल कर एक बार में या एक हफ्ते में 24 हजार रुपए निकाल सकेगा।

करंट अकाउंट के लिए क्या 
पहले करंट अकाउंट से एक हफ्ते में पैसा निकालने की लिमिट 50 हजार रुपए थी। जनवरी में यह एक लाख रुपए की गई थी। अब: करंट अकाउंट्स, कैश क्रेडिट अकाउंट्स और ओवरड्राफ्ट अकाउंट्स से पैसा निकालने की लिमिट खत्म कर दी गई है।

फैसले से क्या फायदा होगा?
मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक का एटीएम महीने में 3 और शहरी इलाकों में 5 बार ही फ्री हैं। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 20 रु. लगते हैं। एक साथ ज्यादा पैसे निकालने से इस खर्चे में थोड़ी बचत होगी।

आरबीआई ने फैसला क्यों किया?
अब तक 67% करंसी दोबारा चलन में आ चुकी है। डिजिटल ट्रांजैक्शन 40%, कार्ड पेमेंट 39% और पीओएस का इस्तेमाल 41% बढ़ा है। ऐसे में एटीएम और बैंकों पर दबाव कम हुआ है। इसलिए राहत दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });