कैलाश विजयवर्गीय ने मोदी विरोधियों को कुत्तों का झुंड बताया

नईदिल्ली। विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 'रईस' के हाथों बुरी तरह पिटने के बाद अब मोदी महामंत्र का अखण्ड पाठ शुरू कर दिया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में मोदी विरोधियों को कुत्ते-बिल्लियों का झुंड बताया है। 

कैलाश विजयवर्गीय ने पीएम मोदी के विरोधियों की तुलना कुत्ते-बिल्लियों से करते हुए कहा कि बंगाल को कौन बचाएगा? क्या वो कांग्रेस बचाएगी जो यहां तो ममता बनर्जी का विरोध करती है, लेकिन दिल्ली में साथ-साथ दूध-जलेबी खाती है। क्या सीपीएम बचाएगी जो यहां कांग्रेस का विरोधी करती है और दिल्ली में समझौता करती है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सारे विरोधी इकट्ठा भी हो रहे हैं, लेकिन मोदी जी एक शेर हैं। एक शेर के खिलाफ सारे कुत्ते-बिल्लियों का झुंड तैयार हो रहा है, लेकिन ये झुंड एकजुट हो भी जाए तो भी कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस और कम्युनिस्ट मित्रों से कहना चाहता हूं कि आज बंगाल को बचाना है लेकिन तब ये एकजुट नहीं होते। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!