बचत खातों पर सभी प्रकार के प्रतिबंध खत्म, आपके सभी अधिकार बहाल

मुंबई। आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नोटबंदी के बाद बचत बैंक खातों से निकासी की साप्ताहिक सीमा 20 फरवरी से 50,000 रुपये कर दिया है। साथ ही केंद्रीय बैंक ने ये भी कहा कि लिमिट 13 मार्च से पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी। यानि आपके बचत खातों पर 8 नवम्बर को जो प्रतिबंध लगाए गए थे, सब समाप्त। 7 नवम्बर 2016 को आपके पास जो भी अधिकार थे वो 14 मार्च 2017 से यथावत बहाल हो जाएगा। 

13 मार्च से बैन खत्म
शीर्ष बैंक ने बुधवार को कहा है कि 13 मार्च से खातों से रकम की निकासी पर लगी सभी प्रकार की सीमा समाप्त कर दी जाएगी। साथ ही 20 फरवरी से आप सेविंग अकाउंट से हर हफ्ते 50 हजार रुपए निकाल सकते हैं। अभी आप हर हफ्ते 24 हजार रुपए हफ्तेभर में निकाल सकते हैं। 

20 फरवरी से 13 मार्च तक हर हफ्ते 50 हजार निकालिए
13 मार्च से आप अपने बचत खाते से जितनी राशि निकालना चाहते हैं निकाल सकते हैं। रिजर्व बैंक ने ये भी कहा कि 27 जनवरी को कुल मिलाकर 9.92 लाख करोड़ रुपये के नये नोट चलन में आ चुके थे। नोटबंदी के बाद केंद्रीय बैंक ने बचत खाते से नकद निकालने पर लिमिट लगा रखी है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });