भोपाल। तीखे बोल के लिए प्रख्यात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह ने आज फिर एक चुभता हुआ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आपके घर का आधा खर्चा शिवराज सरकार उठा रही है। जो हो रहा है, उसका समर्थन करो। नंदकुमार भोपाल स्थित बीजेपी आॅफिस में किसानों को संबोधित कर रहे थे।
चौहान ने कहा कि मैं ये बात डंके की चोट पर बोलता हूं कि दिग्विजय सिंह की सरकार में आपके गांव में जितनी साइकिल नहीं थी, उससे ज्यादा आज मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल आसमान से ओलों के रूप में नहीं बरसी, बल्कि शिवराज सरकार की योजनाएं बरसने के कारण ये मोटरसाइकिलें घरों में आई है।
उन्होंने कहा कि एक मां अपने सभी बच्चों को खुश नहीं रख पाती है, मप्र में तो साढ़े सात करोड़ की जनसंख्या है और सरकार ने सबको खुश रखा हुआ है। नंदकुमार ने इस दौरान कांग्रेस को चांडाल भी कहा।