कोलकाता। नेताजीनगर थाना अंतर्गत गाछतला स्थित कोलकाता पुलिस के क्वार्टर में रविवार सुबह दो मानव खोपड़ियां एवं हड्डियां मिलने से हड़कंप मच गया। क्वार्टर की सफाई करने पहुंचे कोलकाता नगर निगम के कर्मचारियों की कचरे के ढेर में पड़ी मानव खोपड़ियों एवं हड्डियों पर नजर पड़ी। उन्होंने तुरंत क्वार्टर में रहने वाले पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी, जिनके जरिये नेताजीनगर थाने को सूचित किया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोपड़ियों एवं हड्डियों को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। पुलिस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए क्वार्टर में रहने वालों से पूछताछ कर रही है। आसपास के थानों से संपर्क कर इस बात का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वहां गुमशुदगी की कितनी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुलिस को फिलहाल फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है क्योंकि उससे ही पता चल पाएगा कि खोपड़ियां व हड्डियां पुरुषों की हैं या महिलाओं की। इसके अलावा यह भी पता चल सकेगा कि उनकी उम्र कितनी थी और कितने दिन पहले मौत हुई थी। उनकी मौत की वजह के बारे में भी जानकारी मिल पाएगी।