नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि देशभर के शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम स्थिति से वाकिफ हैं और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं। बता दें कि प्राथमिक स्कूल से लेकर कॉलेजों तक शिक्षक/व्याख्याता/प्राध्यापकों के 10 लाख से ज्यादा पद खाली हैं।
राज्यसभा में सदस्यों की चिंताओं का जवाब देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार स्थिति से वाकिफ है और खाली पदों को जल्द से जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मंत्री ने सदन से कहा कि 'हम मानते हैं कि कोई पद रिक्त नहीं होना चाहिए। यह सरकार की नीति है और हमने रिक्त पदों को नियमों के अनुसार जल्द भरने का फैसला किया है। उन्होंने सदन को भरोसा दिलाया कि सरकार कुछ श्रेणियों की आरक्षित सीटों को भरने लिए जरूरी कदम उठाएगी।