लघुवेतन कर्मचारी भोपाल में एक दिवसीय प्रांतीय धरना देंगे

भोपाल। लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर विकास खण्ड पांढुरना के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, कोटवारों, आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं, ग्राम रक्षक, अंषकालीन भृत्य, आषा कार्यकर्ताओं  एवं रसोईयाँओं के द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2017 को लघु वेतन कर्मचारी संघ अपनी 12 सुत्रीय मांगों को लेकर दोपहर 10ः00 बजे कर्मचारी भवन 228 क्वार्टर गीतांजली चौराहा स्थित भवन भोपाल में एकत्रित होकर रैली के रूप में निकलकर अम्बेडकर पार्क सेकण्ड बस स्टॉप भोपाल में धरना प्रदर्शन करेंगे एवं माननीय मुख्यमंत्रीजी के नाम ज्ञापन देंगे। 

धरना प्रदर्षन में विकास खण्ड पांढुरना के समस्त विभागों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोईयाँ कोटवार, अंषकालीन भृत्य इत्यादि के द्वारा अपनी मांगों जैसे - आकस्मिक कार्यभारित कर्मचारियों को समयमान वेतनमान एवं अनुकम्पा नियुक्ति, दैनिक वेतनभोगी का नियमितीकरण, तीसरा समयमान वेतनमान में संषोधन, मध्यान्ह भोजन की रसोईयों को 1000 रू.के स्थान पर 5000 रू. मासिक मानदेय दिये जाने जैसी मांगों को लेकर भोपाल के लिये पांढुरना से अपने-अपने साधनों से प्रस्थान कर अपनी आवाज को बुलन्द करेंगे। 

लघु वेतन कर्मचारी संघ शाखा पांढुरना के तहसील अध्यक्ष अनंता तायवाडे, देवानन्द महाजन, अष्विन काकडे, केषव डोंगरे, चन्द्रकला वाईकर, रंजना निनावे, रमेष नागरे, अषोक नाडेकर, आदि संगठन के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में भोपाल चलकर अपनी मांगों के लिये अपनी आवाज बुलन्द करने की अपील की है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!