हम विपक्ष में बैठ जाएंगे लेकिन बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे: मायावती

कानपुर। यूपी चुनाव के दूसरे तरण के मतदान से पहले कानपुर में रैली करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि अगर उनकी पार्टी चुनाव हार गई तो वो विपक्ष में बैठना मंजूर करेगा लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन नहीं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सोशल मीडिया में अफवाह फैला रही है कि चुनाव के बाद बसपा और भाजपा गठबंधन करके सरकार बनाने वाली है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। हम किसी का सहारा नहीं लेने वाले चाहे फिर वो सपा और कांग्रेस ही क्यों ना हो।

मायावती ने एक बार फिर यूपी चुनाव में बसपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनेगी और अगर बसपा को बहुमत नहीं मिला तो वो विपक्ष में बैठ जाएगी। बता दें कि 13 फरवरी को प्रख्यात ज्योतिषी केए दुबे पद्मेश की भविष्यवाणी वायरल हुई थी। कहा गया था कि यूपी में बसपा के गठबंधन के साथ बीएसपी सरकार बनाएगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!