
पीएम मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 35 सालों तक देश के आर्थिक पदिदृश्य के केंद्र में रहने वाले मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में इतना सब कुछ हुआ लेकिन उनके उपर कोई दाग तक नहीं लगा और ‘बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला डॉ. साहब’ ही जानते हैं और कोई नहीं जानता।
कांग्रेस ने जताई आपत्ति
प्रधानमंत्री के बयान पर ऐतराज व्यक्त करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया। सदन से बाहर कांग्रेस सांसदों ने पीएम मोदी के बयान पर ऐतराज जताया है। चिदंबरम ने कहा कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी वर्तमान पीएम ने पूर्व पीएम पर इस तरह निशाना साधा हो। अहमद पटेल ने कहा कि उनके पास पीएम मोदी के बयान की निंदा करने के लिए शब्द नहीं हैं। कपिल सिब्बल ने भी पीएम मोदी पर आरोप लगाए।