हरिद्वार। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को उत्तराखंड में चुनावी रैली के दौरान कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग कर रहे हैं, लेकिन मुझे तो लगता है कि जनमत संग्रह तो पाकिस्तान में होना चाहिए कि पाक को पाकिस्तान रहना चाहिए या इसे भारत में मिल जाना चाहिए।
राजनाथ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान ने रविवार को पीओके में 'कश्मीर दिवस' मनाते हुए कश्मीर का राग अलापा है।
राजनाथ ने हरिद्वार में एक चुनावी रैली में कहा, 'आज पाकिस्तान, पाकिस्तान के आतंकवादी, आतंकवादियों के सरगना मांग कर रहे हैं कि कश्मीर पर जनमत संग्रह होना चाहिए। क्या अब भी उनकी समझ में यह बात नहीं आई कि कश्मीर भारत का था, है और रहेगा। दुनिया की कोई ताकत हमसे कश्मीर को नहीं छीन सकती।'
उन्होंने कहा, 'जनमत संग्रह होना चाहिए तो पाकिस्तान में होना चाहिए कि पाक पाकिस्तान में रहना चाहता है या पाक के लोग भारत में मिल जाना चाहते हैं या विलय करना चाहते हैं।'