
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोला है। गडकरी ने कहा है कि कांग्रेस राज्य की बीजेपी सरकार को गिराना चाहती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसी वजह से कांग्रेस के कुछ नेता शिवसेना को समर्थन देने की बात कह रहे हैं।
बीएमसी चुनावों में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद शिवसेना ने अपने ऑप्शन खुले रख छोड़े हैं। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि बीएमसी मेयर के लिए शिवसेना कांग्रेस का समर्थन चाहती है और उसने पार्टी को डेप्युटी मेयर का पद भी ऑफर किया है। ऐसी भी अटकलें हैं कि शिवसेना फडणवीस सरकार से नाता तोड़कर कांग्रेस और एनसीपी का साथ लेकर सत्ता का नया समीकरण बना सकती है। नितिन गडकरी ने इसी संभावित गठजोड़ के संकेत सामने आने पर अपना रोष प्रकट किया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दोनों (शिवसेना-बीजेपी) को साथ में आने की जरूरत है। गडकरी इससे पहले भी शिवसेना के प्रति नरम रुख दिखा चुके हैं। तब गडकरी ने कहा था कि दोनों पार्टियों के एक साथ आने के अलावा दूसरा और कोई विकल्प नहीं है। हालांकि गडकरी ने साफ कर दिया था कि इसके लिए शिवसेना को भी अपने तेवर नरम करने पड़ेंगे।