नईदिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में तेज भूकंप झटके महसूस किए गए हैं। करीब 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबराते हुए घरों और दफ्तरों ने भागकर बाहर निकल आए। भूकंप के झटके रात 10:35 बजे महसूस हुए। फिलहाल अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के पीपलकोटी में 33 किलोमीटर जमीन के नीचे था। भूकंप की तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल मापी गई। उत्तराखंड के भी कई इलाकों में तेज झटके लोगों ने महसूस किए।
पंजाब-यूपी में भी भूकंप के झटके
दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड के अलावा यूपी के मथुरा, सहारनपुर, शामली में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। पंजाब में चंडीगढ़ समेत दूसरे इलाकों में भी लोगों ने तेज झटके महसूस किए. सबसे अधिक अफरा-तफरी का माहौल ऊंचे अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के बीच है।