मोहन भागवत जी, आप क्यों रेनकोट पहनकर नहा रहे हो: अरुण यादव

भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'रेनकोट' संघ प्रमुख मोहन भागवत की ओर प्रेषित करते हुए पूछा है कि मप्र में पिछले 156 महीनों में 156 से अधिक घोटाले हुए हैं। फिर आप क्यों रेनकोट पहनकर नहा रहे हो। 

मोदी के बयान पर गुस्साए अरुण यादव ने आंकड़ों के साथ एक प्रेस बयान जारी किया है। हम यहां उस बयान को शब्दश: प्रकाशित कर रहे हैं। पढ़िए क्या कुछ लिखा है इसमें: 

मप्र में 156 महीनों में 156 घोटालों पर चुप क्यों हैं
मैं, आज प्रधानमंत्री श्री मोदी और सात दिन के प्रदेश प्रवास पर आये और समूची भाजपा सहित केंद्र व भाजपा शासित राज्य सरकारों को अपने रिमोट से संचालित कर रहे संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (पशु चिकित्सक) से पूछना चाहता हूं कि पिछले 156 महीनों में 156 से अधिक प्रामाणिक महाघोटाले मध्यप्रदेश में हुए हैं। मसलन, 90 अरब रूपयों का व्यापमं महाघोटाला, कोल मंत्रालय की रिपोर्ट में हुये खुलासे के बाद 9 अरब 32 करोड़ 35 लाख रूपयों का गौण (गिट्टी, मुरम, प्रमुख खनिज मैग्नीज, बाक्साईट, कॉपर) का खनिज घोटाला, 2500 करोड़ रूपयों का सिंहस्थ महाघोटाला, 1200 करोड़ रूपयों का पोषण-आहार महाघोटाला, 1500 करोड़ रूपयों का टॉयलेट घोटाला, 8 अरब 55 करोड़ रूपयों का कागजों पर बनाये गये तालाब घोटाला, पहली ही बारिश में अरबों रूपयों से निर्मित बांध ढह जाने का घोटाला, पिछले 12 वर्षों में कुपोषण से 12 लाख कुपोषित बच्चों की मौत, 29 हजार किसानों की आत्महत्याओं और 35 हजार से अधिक बालिकाओं के अपहरण जैसे प्रमाणिक महाघोटालों/ आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री और संघ प्रमुख रेनकोट पहनकर बॉथरूम में क्यों नहा रहे हैं?  

क्या आप भी मां नर्मदा के अपमान का समर्थन करते हैं 
पिछले 11 वर्षों से जीवन दायिनी ‘माँ नर्मदा’ की छाती को छलनी कर अरबों रूपयों के अवैध रेत उत्खनन, परिवहन, संग्रहण और कालाबाजारी के माध्यम से अपने परिवार को आर्थिक समृद्धि के चरमोत्कर्ष पर पहुंचाने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान चुनाव की निकटता को दृष्टिगत रख 11 दिसम्बर, 16 से 5 मई, 17 तक 144 दिवसीय ‘नर्मदा सेवा यात्रा’ जारी किये हुए हैं, कांग्रेस के इस प्रामाणिक आरोप पर मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर में काबिज कलेक्टर ने एनजीटी के समक्ष शपथ-पत्र के साथ अब यह स्वीकार कर लिया है कि ‘मेरे जिले में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है।’ संघ प्रमुख के रूप में आपकी खामोशी क्या ‘माँ नर्मदा’ के इस अपमान और मुख्यमंत्री के परिवार द्वारा जारी इस बडे़ भ्रष्टाचार को क्या मूक समर्थन है?

संजय पाठक अपने धंधे बचाने भाजपा में आए थे, आपने मंत्री बना दिया 
पिछले माह शिवराज सरकार में राज्यमंत्री संजय पाठक के करीबी सरावगी बंधुओं के खिलाफ 1000 करोड़ रूपयों से अधिक का हवाला घोटाला प्रामाणिक तौर पर सामने आया है, जिसमें श्री पाठक की सीधी संलिप्तता उजागर है। क्या कारण है कि अपने अवैध धन्धों को संरक्षित करने के लिए कांग्रेस पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल इन पाठक को शिवराज मंत्रिमण्डल में राज्यमंत्री के रूप में नवाजा गया और इस हवालाकांड में उनकी संलिप्तता के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री उन्हें संरक्षित कर रहे हैं और संघ प्रमुख के रूप में आप खामोश हैं? 

500 करोड़ का जमीन आवंटन 
पिछले वर्षों में संघ परिवार, भाजपा और उससे जुडे़ अनुषांगिक संगठनों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में करीब 500 करोड़ रूपयों से अधिक कीमत की बेशकीमती भूमि नियम विरूद्ध आवंटित की गई है। राज्य सरकार के इस अनैतिक कृत्य और प्राकृतिक संसाधनों की इस राजनैतिक लूट में क्या संघ परिवार की साझेदारी है? 

आतंकियों से भाजपा नेता का कनेक्शन क्या है
आज राजधानी भोपाल में एटीएस प्रमुख श्री संजीव शमी ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर भोपाल, ग्वालियर और सतना से 05 आईएसआई एजेंटों की गिरफ्तारी का दावा किया है, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भारतीय सेना से संबंधित खुफिया जानकारी प्रायवेट कॉल सेंटर के जरिये मुहैया कराते थे, जिसके एवज में उन्हें पाकिस्तान से उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर भी होने के प्रमाण मिले हैं। पकड़े गये सभी आरोपियों का संबंध ना केवल भाजपा से है, बल्कि जितेन्द्र नामक एक आरोपी ग्वालियर के वार्ड क्र. 58 से निर्वाचित भाजपा पार्षद वंदना सतीश यादव का जेठ भी है। इन आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह जैसे गंभीर मामलों में आरोप दर्ज हैं। आतंकवादियों को नकली करंसी मिलने के आरोपों के कारण नोटबंदी जैसी आर्थिक अराजकता थोप दिये जाने का निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संघ प्रमुख के रूप में अपनी ही पार्टी के इन आरोपियों को क्या आतंकवादी मानेंगे?

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!