राजेश जयंत/आलीराजपुर। आलीराजपुर जिले में उदयगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बडी झीरी में बलात्कार की शिकार 35 वर्षिय आदिवासी महिला को अपने पति की प्रताडना से भी गुजरना पडा है। पत्नी के साथ हुए दुष्कृत्य का पता लगने के बाद मजदूरी से लोटे पति ने पीडिता का सहारा बनने की बजाए उसके साथ मारपीट की और उसका मुंडन कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलो में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार 31 जनवरी की रात्री में ग्राम बडी झीरी निवासी भूरु की पत्नी अपने घर के समीप सरकारी स्कूल में सोई थी। रात्री में ग्राम छोटी झीरी निवासी कालू पिता लीमसिंह वहां आया और उसने महिला के साथ जोर जबरजस्ती बलात्कार किया। महिला का पति मजदूरी करने गुजरात गया हुआ था। मोबाईल से सूचना मिलने के बाद वह गांव लौटा मगर पीडिता का हमदर्द नहीं बल्कि दोहरा दर्द बनकर।
01 फरवरी की रात को गांव-घर लोटने के बाद भूरु पिता रेमदास ने 02 फरवरी की सुबह पीडिता के साथ सरेआम मारपीट की और कैंची से उसके सिर के बाल काट दिए। दौहरी प्रताडना की शिकार महिला ने गुरुवार को उदयगढ़ पुलिस थाना पंहुच कर थाना प्रभारी मोतीसिंह नायक को अपनी आपबिती सुनाई। प्रताडित महिला की सूचना कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी श्री नायक ने बलात्कार के आरोपी कालु पिता लीमसिंह निवासी छोटी झीरी के विरुद्ध भादवि की धारा 376 का तथा पत्नी के साथ मारपीट कर सिर के बाल काटने के आरोप में पति भूरु के विरुद्ध 498 क एवं 323 का प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय आलीराजपुर भेजा गया है।