अनुराग जैन। AMITABH BACHCHAN की SARKAR-3 और RANBIR KAPOOR की "JAGGA JASOOS' का बॉक्स ऑफिस पर होगा आमना सामना। पहले सरकार-3 को 17 मार्च को रिलीज़ किया जाना था लेकिन बुधवार को मिली खबर के अनुसार सरकार-3 अब 7 अप्रैल को रिलीज़ होगी। इसकी जानकारी रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट किया की "सरकार 3" 7 अप्रैल को रिलीज होगी, मेरे जन्मदिन के दिन।
जबकि लंबे समय से टल रही फिल्म "जग्गा जासूस" भी 7 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। ऐसे में दो बड़ी फिल्मो का एक साथ रिलीज़ होना एक बड़ी भिड़ंत होगी। सरकार-3 रामगोपाल वर्मा की सरकार सीरीज़ की तीसरी कड़ी है और ये एक राजनीतिक ड्रामा बेस्ड फिल्म है।
वहीं 'जग्गा जासूस' अनुराग बासु की फिल्म है जो लंबे समय से रिलीज़ डेट न मिलने के कारण रुकी हुई है। जग्गा जासुस में रणवीर कपूर एक जासूस की भूमिका मे है। इसमें कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में है। अब देखना होगा की यह भिड़ंत किसके पक्ष में होती है। एक तरफ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन वही दूसरी और युवाओ में पसन्द किये जाने वाले रणवीर कपूर।