सतना का जासूस: दुबई जाकर धर्मबदला, लौटकर बजरंगी बन गया

Bhopal Samachar
भोपाल। सतना से पकड़ा गया पाकिस्तान का जासूस बलराम बड़ा ही चालाक साबित हो रहा है। उसने पाकिस्तान का जासूस बनने के लिए खुशी खुशी अपना धर्म बदला और मुसलमान हो गया लेकिन सतना आते ही वापस हिंदू बन गया और बजरंग दल में भी सक्रिय हो गया ताकि कोई शक भी ना कर पाए कि उसका पाकिस्तान से कनेक्शन हो सकता है। असल में उसका कनेक्शन तो जासूसी के बदले मिलने वाली मोटी रकम से ही था। 

सूत्रों की मानी जाए तो दुबई में अजहर नाम के व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद उसकी मदद से वह आईएसआई एजेंट हो गया था। वहां पर ट्रैक्सी चलाने के दौरान वह अजहर नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आया। यहीं से वह आईएसआई एजेंट बन था। कुछ समय बाद वह वापस भारत आ गया था। इसके बाद उसे आईएसआई एजेंट के रूप में टेस्ट देने के लिए वापस से दुबई बुलाया गया। इस टेस्ट में उसे धर्म बदलने के लिए कहा गया। बलराम खुशी खुशी मुसलमान हो गया। इसके बाद उसे ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में उसे समानांतर टेलीफोन एक्सचेंज चलाना बताया गया। इसके साथ ही उसे देश में नेटवर्क खड़ा करने के लिए अलग से ट्रेनिंग दी गई। इन सब के बदले में उसे मोटी रकम मिलती थी।

बार बार कंफ्यूज कर रहा है बलराम
पाकिस्तान, दुबई, बांग्लादेश से 110 खातों में पैसा बलराम के लिए आया है। ये खाते अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग नामों से खोले गए हैं। ये खाते किन-किन लोगों के नाम से कैसे खुलवाए पूछताछ में बलराम लगातार गुमराह कर रहा है। चूंकि वो एक ट्रेंड आईएसआई जासूस है अत: वह बड़ी ही चतुराई के साथ शहर के कई लोगों के नाम बता रहा है। बलराम के बयानों को क्रॉस चैक करने के लिए एक काउंटर इंटेलीजेंस की एक टीम सतना में बैठी हुई है। इनमें से कई नाम और पते गलत निकल रहे हैं। हालांकि, बैंक की डिटेल्स जानने के लिए पुलिस ने सभी बैंकों को पत्र लिख दिए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!