कुछ और बढ़ गया पन्नीरसेलवम का कुनबा, घबराई ससिकला विधायक के पास पहुंची

Bhopal Samachar
चेन्नई। भाजपा का भीतरी समर्थन प्राप्त तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम का कुनबा बढ़ता जा रहा है। आज शाम तक पार्टी के 10 सांसदों का समर्थन उन्हे प्राप्त हो चुका था और इसी के साथ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की कार्यकारी महासचिव शशिकला की परेशानी बढ़ती जा रही है। हालात यह हैं कि घबराई ससिकला बार-बार जाकर उन विधायकों से मिल रही हैं जिन्हे उन्होंने एक लक्झरी स्थान पर नजरबंद कर रखा है। 

रविवार को पन्नीरसेल्वम के खेमे में एआईएडीएमके के आठ लोकसभा सदस्य शामिल हो गए और उनके साथ दो राज्यसभा सदस्य हैं। शशिकला के साथ बिगड़ते रिश्तों के तहत इन सदस्यों ने यह कदम उठाया। इसे शशिकला गुट के लिए झटका माना जा रहा है।

हड़बड़ाई शशिकला रिसॉर्ट पहुंची 
पन्नीरसेल्वम के बढ़ते समर्थन से शशिकला कथित तौर पर हड़बड़ा गई हैं। शशिकला विधायकों से मिलने रिसॉर्ट पहुंची। शशिकला ने कहा कि पहले की तरह एक बार फिर पार्टी तोड़ने की कोशिश की जा रही है। शशिकला ने कहा कि एक महिला के लिए राजनीति में होना बहुत मुश्किल है। जयललिता के समय भी ऐसा देखा था। शशिकला ने कहा कि वो लेकतंत्र में विश्वास रखती हैं और विधायक उनके साथ हैं। 

पन्नीर के साथ कौन-कौन
पन्नीरसेल्वम के समर्थन की घोषणा करने वाले पार्टी के पांच सदस्य एस. राजेंद्र (विल्लुपुरम), वी. एलुमलाई (अरनी), आर.पी. मरुथराजा (पेरम्बलूर से सांसद), बी. सेनगुत्तुवन (वेल्लोर) और जयासिंह त्यागराज नट्टेरजी (तूतीकोरिन) हैं। ये सभी रविवार को पन्नीरसेल्वम के घर पहुंचे।

और सदस्यों के आने का दावा
एआईएडीएमके के एक नेता ने बताया, "हम आशा करते हैं कि छह और विधायक हमारे साथ आ रहे हैं।" इन छह सांसदों के पन्नीरसेल्वम का समर्थन करने बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री के खेमे में पार्टी के लोकसभा सांसदों की संख्या नौ हो गई है। जबकि राज्यसभा सदस्य आर. लक्ष्मणन भी रविवार को पन्नीरसेल्वम खेमे में शामिल हो गए। वह इस खेमे में आए दूसरे राज्यसभा सदस्य हैं।

AIADMK के 37 सांसद लोकसभा में हैं
इसके पहले राज्यसभा सदस्य वी. मैत्रेयन शशिकला के खिलाफ बगावत करने के बाद पन्नीरसेल्वम के साथ आ गए थे।  एआईएडीएमके के लोकसभा में 37 सांसद हैं। अशोक कुमार (कृष्णागिरि),पी. आर. सुंदरम (नमक्कल) और आर. वनरोजा (तिरुवन्नमलाई) ने पन्नीरसेल्वम के समर्थन की घोषणा की थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!