![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgAn5JarpBGBLLuFoGoYfBPbp_oYChH4wp970-swit6gvZgEk4JJpzPOWDL2IQKFDACEEvnV4JCWuuxyPfa320iDQvzsjn1uPfFPJPn7wV9HHrErb8hOB4x1nXIEmVxpo_6IaNTeENX5QHD/s1600/55.png)
श्री यादव ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को कहा कि केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार की विभिन्न जनविरोधी नीतियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी जा रही प्रताड़ना, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर हुए बर्बर लाठीचार्ज, विधानसभा के कार्यवाहक नेता प्रतिपक्ष श्री बाला बच्चन के साथ गत् दिनों बड़वानी में सपन्न अनुसूचित जनजाति सम्मेलन के दौरान की गई अभद्रता व धक्का-मुक्की, किसानों की दुदर्शा, मुख्यमंत्री के परिवार सहित रेत माफियाओं द्वारा किया जा रहा बेलगाम अवैध उत्खनन और प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर कांग्रेस पूरी मुस्तैदी के साथ विधानसभा का घेराव करेगी।
बैठक में 22 फरवरी को विधानसभा घेराव में जिला/ ब्लाक से प्रदेश, जिला, ब्लाक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मोर्चा संगठन, विभागांे के पदाधिकारी एवं कांग्रेसजनों की उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने, आगामी 15 फरवरी को जिला स्तर पर जिला अध्यक्ष, विधायक, जिला समन्वयकों की संयुक्त पत्रकार वार्ता, घेराव के संबंध में चौराहों, मुख्यालयों पर होर्डिंग्स, बॉल पेंटिंग, पम्पलेट, भोपाल चलो एवं स्थानीय स्तर पर लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार किये जाने के साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में विधानसभा में प्रभारी नेता प्रतिपक्ष सर्वश्री बाला बच्चन, विधायकगण महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा, निशंक जैन, जीतू पटवारी, औंकारसिंह मरकाम, शैलेन्द्र पटेल, सुश्री सरस्वतीसिंह, योगेन्द्र बाबा, आर.के. दागने, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सै0 साजिद अली, संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, पी.सी. शर्मा, सविता दीवान, वीरसिंह यादव, अजय चौरे, सचिव विकास शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माण्डवी चौहान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी, अल्पसंख्य विभाग के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, अजा विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, अजजा विभाग के अध्यक्ष अजय शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।