ग्वालियर। 9वीं के छात्र कुशाग्र के फांसी लगाने पर परिजनों को अब भी विश्वास नहीं हो रहा है। छात्र ने मंगलवार की रात मां-पिता के डिनर के लिए होटल जाने के बाद यह कदम उठाया था। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। मृतक के पिता को आशंका है कि वह सेल्फी ले रहा था और उसी दौरान फंदा गले में फंस गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पड़ाव थानाक्षेत्र स्थित तानसेन नगर निवासी महेन्द्र गुप्ता का 13 साल का बेटा कुशाग्र 9वीं कक्षा में पढ़ता था। मंगलवार रात उसके मां-पिता व छोटा भाई होटल में डिनर के लिए गए थे। कुशाग्र बुधवार को परीक्षा होने के कारण घर पर ही ठहर गया, जब परिजन लौटे तो वह फांसी पर लटका मिला था। परिजन अस्पताल भी ले गए पर बचा नहीं सके।
इस मामले में पुलिस ने बुधवार को छात्र का पीएम कराया है। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मृतक के पिता महेन्द्र ने आशंका जताई है कि सेल्फी के प्रयास में यह घटना हो गई। वरना उनका बेटा पढ़ाई में अच्छा था और ऐसा कदम नहीं उठा सकता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर खुदकुशी के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।