---------

शिवराज सिंह के प्रिय मंत्री संजय पाठक पर मोदी के आयकर विभाग ने डाला जाल

भोपाल। मप्र सरकार के मंत्री संजय पाठक जिन्हे बचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रातोंरात एसपी गौरव तिवारी का ट्रांसफर किया, दामन पर दाग भी सहन किया, पूरी तरह से बच नहीं पाए हैं। अब मोदी के आयकर विभाग ने पाठक परिवार पर जाल फैंका है। पाठक परिवार की कंपनियों को नोटिस जारी करके पिछले 6 साल के हिसाब किताब मांगे गए हैं। 

आयकर विभाग ने मंत्री संजय पाठक पर शिकंजा कसते हुए पाठक परिवार की कंपनी आनंद माइनिंग कारपोरेशन को नोटिस भेजकर छह साल के कारोबार की जानकारी मांगी है। मंत्री बनने से पहले इस कंपनी की कमान संजय पाठक ही संभालते थे। इसी तरह बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लगे निर्मला छाया नेचर रिसोर्ट की गतिविधियों से जुड़े सभी दस्तावेज आयकर विभाग ने मांगे हैं। रिसोर्ट की संचालक मंत्री पाठक की पत्नी निधि पाठक हैं। इसके साथ ही संजय पाठक के चचेरे भाई द्वारा संचालित सायना इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल को नोटिस भेज कर बच्चों के साथ संजय पाठक के चचेरे भाई आशीष पाठक की विदेश यात्राओं का रिकार्ड तलब किया है। 

बेगुनाही की रैली निकालने वाले नोटिस पर चुप
जानकारी के मुताबिक पाठक परिवार को नोटिस भेजने से पहले आयकर विभाग की एक टीम ने कटनी हवाला कांड से जुड़े दस्तावेज जब्त किए थे। एक्सिस बैंक की कटनी ब्रांच से फर्जी बैंक खातों के माध्यम से करीब 500 करोड़ रुपए का लेनदेन उजागर होने के बाद से ही पाठक की कंपनियों के खातों में लेनदेन होने के आरोप लग रहे थे। इसकी जांच कर रहे कटनी के तत्कालीन एसपी गौरव तिवारी का तबादला कर मामला ईडी को ट्रांसफर कर दिया गया। इसके साथ ही आयकर विभाग ने भी फर्जी कंपनियों के खातों से हुए लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए थे। मंत्री संजय पाठक से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। बता दें कि इस मामले में खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए संजय पाठक ने कटनी में एक विशाल रैली का आयोजन किया था। करीब 5 हजार लोग इसमें बुलाए गए थे। तख्तियों पर संजय पाठक की ईमानदारी के नारे लिखे हुए थे। 

नीर निधि मार्केटिंग के खातों की जानकारी भी मांगी 
नीर निधि मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड की जानकारी भी आयकर विभाग ने तलब की है। इस कंपनी में सतीश सरावगी डायरेक्टर है। जिसकी कटनी हवाला कांड में पुलिस तलाश कर रही है। सरावगी, संजय पाठक के परिवार की कई कंपनियों में भी डायरेक्टर है। आयकर विभाग ने इस कंपनी द्वारा छह साल में किए गए भुगतान, खरीदी गईं वस्तुओं और पर्चेस ऑर्डर की कॉपियां मांगी हैं। 

निर्मल छाया नेचर रिसोर्ट
संजय पाठक की पत्नी निधि पाठक द्वारा संचालित निर्मल छाया नेचर रिसोर्ट से पूछा है कि रिसोर्ट में काम करने वाले स्टाफ, लेबर आदि की जानकारी दें। रिसोर्ट द्वारा बिलहरी में पिछले छह वर्षों में संचालित गतिविधियों के दस्तावेज भी तलब किए गए हैं। यह रिसोर्ट संजय पाठक की मां निर्मला पाठक के नाम पर है, जिसमे वे अप्रैल 2016 से अतिरिक्त निदेशक के पद पर हैं। 

सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी के प्रिंसिपल को धारा 272 ए और 131 (1 ए ) के तहत नोटिस दिया गया है। पूछा गया है कि 
1. छह वर्षों में स्कूल द्वारा कितनी विदेश यात्राएं प्रायोजित की गईं? 
2. इन यात्राओं का उद्देश्य क्या है। छात्रों, स्टाफ के अलावा आशीष पाठक (संजय पाठक के भाई) किस हैसियत से गए थे? 
3. विभाग ने इन यात्राओं पर कितना रुपया खर्च किया? 

आनंद माइनिंग काॅर्पोरेशन को धारा 131 (1 ए ) के तहत नोटिस देकर पूछा गया है कि
1. पिछले छह साल में कितना लौह अयस्क (आयरन ओर) बेचा गया है? 
2. यह खनिज किन कंपनियों अथवा व्यक्तियों को बेचा? 
3. खरीददार ने माल का परिवहन किन-किन माध्यमों से किया? 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });