मायावती ने मुसलमानों को मनाया तो अंबेडकर का परिवार अखिलेश के साथ आ गया

Bhopal Samachar
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस बार सत्ता के सिंहासन तक पहुंचने के लिए जातिवाद का काफी संतुलन किया है। सपा से रूठे मुसलमानों के वोट बसपा में बटोरने के लिए मायावती सीमाएं लांघकर भी कोशिशें कर रहीं हैं। इधर सीएम अखिलेश यादव संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के परिवार को अपने साथ ले आए। बाबा अंबेडकर के प्रपोत्र ने अखिलेश के समर्थन का एलान कर सबको चौंका डाला। इतना ही नहीं, राजरत्न आंबेडकर ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।

राजरत्न आंबेडकर ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हैं। उन्होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह एलान किया। उन्होंने कहा कि मैं बौद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के साथ गठबंधन वाली अखिलेश सरकार को अपना पूर्ण समर्थन देता हूं। राजरत्न आंबेडकर ने कहा कि भले ही मैं दलित परिवार से हूं, लेकिन मायावती को मेरा समर्थन नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती को देखकर लगता है क‌ि उन्होंने कातिलों से हाथ मिला लिया है।

आंबेडकर ने कहा क‌ि मायावती ने कांशीराम के मिशन को कमीशन में बदल दिया है और 500 करोड़ की सम्पत्त‌ि बना ली है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि लोग जागरूक बनें। राजरत्न ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भाजपा राज्यसभा में बहुमत हासिल करके संविधान बदलना चाहती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!